रिपोर्ट -मुकेश रावत
थत्यूड़। लक्की स्टेडियम ढाणा में आयोजित बग्वाल क्रिकेट धमाका 2024 का फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स क्लब मुंगलोड़ी की मेजबानी में खेला गया। रोमांचक मुकाबले में डिगोन की टीम ने देवलसारी को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
मैच का रोमांच
फाइनल मैच में देवलसारी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 128 रनों का लक्ष्य दिया। डिगोन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 गेंद शेष रहते जीत हासिल की।
सम्मान समारोह
विजेता टीम डिगोन को पूर्व विधायक एवं जीएमवीएन अध्यक्ष महावीर रांगड़ ने ₹21,000 नकद राशि और ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। उपविजेता टीम देवलसारी को ₹11,000 और ट्रॉफी प्रदान की गई।
विशेष पुरस्कार
- मैन ऑफ द मैच: संजय पंवार
- मैन ऑफ द सीरीज: आकाश लेखवार
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री सुनील थपलियाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशुतोष कोठारी सुमेर चंद पवार क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र वीरेंद्र राणा शिवदास राहुल विजय पवार अध्यक्ष अर्जुन सिंह भंडारी, उपाध्यक्ष जगपाल सिंह, दिनेश भंडारी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण भंडारी, राहुल वेदराज, और सचिव मनमोहन सिंह भंडारी सुमन सिंह रौछेला, हरि प्रसाद लेखवार, सरदार सिंह पंवार, हरीश गौड़, जगमोहन लाल, सुरेन्द्र सिंह रांगड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।