पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर थत्यूड़ में शोकसभा, आदर्शों को अपनाने का आह्वान

थत्यूड़। शुक्रवार को जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और विख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोकसभा में खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उनके विचार और आदर्श सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।
पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख महिपाल सिंह रावत ने कहा कि डॉ. सिंह ने अपने कार्यकाल में देश को विकास के नए आयाम दिए। उनकी सादगी और विद्वता सभी के लिए अनुकरणीय हैं।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी सोमवारी लाल नौटियाल ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का योगदान देश के हर क्षेत्र में दिखाई देता है। वहीं, संजय सेमवाल ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के विचार और नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
शोकसभा में जयप्रकाश नौटियाल, गोविंद असवाल, हरीभजन सिंह पंवार समेत विकासखंड के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।