ढाणा बाजार में ‘वेदिका इंटरप्राइजेज’ पेप्सीको एजेंसी का भव्य शुभारंभ, दादीजी ने रिबन काटकर किया उद्घाटन

थत्यूड़। स्थानीय क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में शुक्रवार को ढाणा बाजार में विनीत लेखवार द्वारा स्थापित ‘वेदिका इंटरप्राइजेज’ पेप्सीको एजेंसी का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की सबसे विशेष बात यह रही कि एजेंसी का उद्घाटन विनीत लेखवार की पूज्य दादीजी ने रिबन काटकर किया। यह भावनात्मक और परंपरागत क्षण उपस्थित लोगों के लिए अविस्मरणीय बन गया। पारिवारिक आशीर्वाद और सांस्कृतिक मूल्यों के साथ प्रारंभ हुई इस व्यावसायिक पहल को क्षेत्र में नई उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है।
इस अवसर पर विनीत लेखवार ने कहा, “वेदिका इंटरप्राइजेज सिर्फ एक एजेंसी नहीं, बल्कि मेरे सपनों की शुरुआत है। यह मेरे परिवार के सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद से संभव हुआ है। मेरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र की जनता को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद और भरोसेमंद सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
शुभारंभ समारोह में पं. अखिलेश बधानी, सुभाष लेखवार, सुधीर लेखवार, रमेश लेखवार, राम सिंह भंडारी, अनिल रावत, जयप्रकाश कोठारी, गौरव लेखवार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक, परिजन और मित्रगण उपस्थित रहे। सभी ने विनीत लेखवार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।