उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

टिहरी झील में खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह, उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने जीता स्वर्ण पदक

टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को टिहरी झील कोटी कॉलोनी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अब “देवभूमि” और “वीरभूमि” के साथ-साथ “खेलभूमि” के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है।

उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने जीता गोल्ड

प्रतियोगिता के 1000 मीटर हीट कयाकिंग मेंस स्पर्धा में उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि एसएससीबी को रजत और दिल्ली को कांस्य पदक मिला। मुख्यमंत्री ने विजेताओं को पदक और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान गीता धामी भी मौजूद रहीं।

“उत्तराखंड खेलों का हब बन रहा है” – सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करना राज्य के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा, “पिछले राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड 25वें स्थान पर था, लेकिन इस बार हम 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। यह राज्य के खेल विकास का प्रमाण है।” उन्होंने कहा कि टिहरी झील पर्यटन के साथ-साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स का प्रमुख केंद्र बनेगी और यहां सालभर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने की योजना है।

शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा, “डेस्टिनेशन टिहरी कैलेंडर 2025” लॉन्च

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने “डेस्टिनेशन टिहरी कैलेंडर 2025” लॉन्च किया, जो टिहरी को शीतकालीन पर्यटन स्थल के रूप में प्रमोट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कैलेंडर उत्तराखंड पर्यटन और टाइम्स ऑफ इंडिया के सहयोग से तैयार किया गया है, जिसमें टिहरी की प्राकृतिक सुंदरता, रोमांच और आध्यात्मिक स्थलों का समावेश किया गया है।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 16 राज्यों के 160 खिलाड़ी ले रहे भाग

38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित तीन दिवसीय कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता में 16 राज्यों के 160 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, मणिपुर, कर्नाटक, केरल, पंजाब, चंडीगढ़ और एसएससीबी के 80 महिला और 80 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं।

गंगा की निर्मलता और पर्यावरण संरक्षण पर भी दिया संदेश

विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का अवसर मिलना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि गंगा की निर्मलता और पर्यावरण संरक्षण भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर विधायक विनोद कंडारी, जिला पंचायत प्रशासक सोना सजवाण, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, नगरपालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष मनमोहन सिंह रावत, चंबा की अध्यक्ष शोभनी धनोला, ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव डी.के. सिंह, भारतीय कैनोइंग-कयाकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाह, डीएम टिहरी मयूर दीक्षित, एसएसपी आयुष अग्रवाल, अधिशासी निदेशक टीएचडीसी एल.पी. जोशी, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम ए.के. पांडेय, एएसपी जे.आर. जोशी, एसडीएम अपूर्वा सिंह और संदीप सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि और स्कूली छात्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!