ताज़ा ख़बर

मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का किया निरीक्षण

वर्दी भत्ता एवं विभिन्न भत्तों में बढ़ोतरी, कई कल्याणकारी घोषणाएँ

देहरादून, ननूरखेड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ननूरखेड़ा में आयोजित 63वें होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभाग करते हुए भव्य रैतिक परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की स्मारिका–2025 तथा विभागीय कैलेंडर–2026 का भी विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान सेवा प्रदत्त एवं दिवंगत होमगार्ड्स के आश्रितों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए।

होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को वर्दी भत्ता अनुमन्य, भोजन व प्रशिक्षण भत्ता भी बढ़ा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को वर्दी भत्ता अनुमन्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि—

  • अंतरजनपदीय ड्यूटी में तैनात स्वयंसेवकों को मिलने वाला भोजन भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये प्रतिदिन किया जाएगा।
  • नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण भत्ता 50 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये प्रतिदिन किया जाएगा।

“परेड में शौर्य और उत्कृष्टता की झलक” — मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थापना दिवस पर प्रस्तुत रैतिक परेड प्रदेश की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है। जवानों की राष्ट्रसेवा के प्रति निष्ठा, साहस और उत्कृष्टता परेड में स्पष्ट दिखाई दी। उन्होंने बताया कि होमगार्ड्स विपरीत परिस्थितियों—बरसात, ठंड और गर्मी—में भी अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहते हैं और कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, कांवड़ यात्रा, कुंभ मेला तथा चारधाम यात्रा जैसे विशाल आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पहली बार 12 आकस्मिक अवकाश, महिला स्वयंसेवकों के लिए प्रसूति अवकाश

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने पहली बार—

  • होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को 12 आकस्मिक अवकाश देने का निर्णय लिया है।
  • महिला स्वयंसेवकों को प्रसूति अवकाश की सुविधा भी शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों और एनडीआरएफ की तर्ज पर 9 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर ड्यूटी करने वाले स्वयंसेवकों को 200 रुपये प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।
साथ ही एसडीआरएफ के साथ प्रशिक्षण प्राप्त स्वयंसेवकों को 100 रुपये प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि मिल रही है।

आपदा के समय भी सबसे आगे रहते हैं होमगार्ड्स

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान होमगार्ड्स जवान राहत एवं बचाव कार्यों में त्वरित कार्रवाई कर प्रदेश को सुरक्षित रखने में अहम योगदान देते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार जवानों के उत्साह, त्याग और समर्पण का सम्मान करते हुए उनके हित में नीतियाँ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्रद्धालुओं के लिए होमगार्ड्स हेल्प डेस्क लाभकारी

चारधाम समेत हरिद्वार में स्थापित होमगार्ड्स हेल्प डेस्क देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन व सहायता उपलब्ध कराने में लगातार प्रभावी भूमिका निभा रहा है।

जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, सविता कपूर, देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान, कैलाश पंत, मधु भट्ट, श्यामवीर सैनी, सचिव शैलेश बगोली, डीजीपी दीपम सेठ, डीजी होमगार्ड पी.वी.के. प्रसाद सहित विभागीय अधिकारी एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!