मुख्यमंत्री धामी का निर्देश: प्रदेशभर में अलाव जलाने व रेन बसेरों में ठंड से बचाव की पुख़्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
बढ़ती ठंड को देखते हुए CM धामी का सख्त निर्देश

नैनीताल, 27 नवंबर 2025। अपने नैनीताल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सभी जिलाधिकारियों को रेन बसेरों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्राथमिक लक्ष्य जरूरतमंदों को राहत उपलब्ध कराना है।
रेन बसेरों में रजाई-कंबल और अन्य सुविधाएँ दुरुस्त की जाएं
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि रेन बसेरों में रजाई, कंबल, गर्म बिस्तर और अन्य आवश्यक संसाधन पूरी तरह उपलब्ध हों। जरूरतमंद, असहाय और बेघर लोगों को किसी भी स्थिति में ठंड से राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की कमी पाई जाए तो तुरंत उसे दूर किया जाए।
सार्वजनिक स्थानों पर नियमित अलाव, टीमों की तैनाती
सीएम धामी ने सभी जिलों में विशेष टीमें सक्रिय रखने के आदेश देते हुए कहा कि शहरों, कस्बों एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जाएं। शाम के समय तापमान में तेज गिरावट को देखते हुए अलाव की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।
रोजाना रिपोर्ट देने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने प्रशासन को यह भी निर्देश दिए कि राहत सामग्री की उपलब्धता, वितरण और कार्यों की निगरानी की दैनिक रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के सभी प्रयास समयबद्ध और प्रभावी होने चाहिए।



