मुख्य खबरे

CM धामी की ऐतिहासिक अपील! जानिए क्या लगाने को कहा सोशल मीडिया DP में

देहरादून । राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को लेकर उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से तैयार है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) पर राष्ट्रीय खेलों का लोगो लगाकर खिलाड़ियों के स्वागत में अपना योगदान दें।

IMG 20250113 WA0047

 Logo डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के लिए राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करना गर्व की बात है। देशभर से लगभग 10,000 खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने देवभूमि आ रहे हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि हमारी अतिथि देवो भवः की परंपरा का पालन करते हुए सभी खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत करें और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रीय खेलों का प्रचार-प्रसार करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को खेलों के माध्यम से देशभर में पहचान दिलाने का यह सुनहरा अवसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा” के संकल्प में राष्ट्रीय खेल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। राज्य की जनता सामूहिक रूप से इन खेलों को सफल और ऐतिहासिक बनाएगी ताकि सभी खिलाड़ी उत्तराखंड से बेहतरीन अनुभव लेकर जाएं।

मुख्यमंत्री की इस पहल को प्रदेशवासियों द्वारा भरपूर समर्थन मिलने की उम्मीद है। राज्य में खेलों के सफल आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!