थत्यूड़ बाजार मे बीते कई वर्षों से खराब पड़े हैं लाखों रुपए के सीसीटीवी कैमरे ! कोई सुध लेने वाला नही
थत्यूड़। मुख्य बाजार थत्यूड़ मे सुरक्षा के दृष्टि से लगे लाखों रुपए के सीसीटीवी कैमरे शोपीस बने हुए हैं। बाजार क्षेत्र में वर्ष 2018-19 में व्यापार मंडल के द्वारा क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार की विधायक निधि से पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जिसमें एक सीसीटीवी कैमरा थाना कार्यालय के बाहर शेष चार सीसीटीवी कैमरे बाजार क्षेत्र में लगाए गए थे किंतु बाजार क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बीते कई वर्षों से खराब पड़े हैं। इस संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष अकवीर पंवार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र में लगे चार सीसीटीवी कैमरे बीते कहीं वर्षों से खराब पड़े हुए हैं जिसके कारण बाजार क्षेत्र में चोरी और बढ़ती अपराध की घटनाओं पर तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे से कोई निगरानी नहीं हो पा रही है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार से अपनी विधायक निधि के द्वारा नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है और आशा व्यक्त किया कि चुनाव आचार संहिता के बाद विधायक निधि से स्वीकृति मिलते हैं नए सीसीटीवी कैमरे बाजार क्षेत्र में लगाए जाएंगे।