टिहरी। मंगलवार को पुलिस और एफएसटी टीम के अधीक्षकों के निर्देशन में, थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह और उनकी टीम ने क्षेत्र पावकी देवी/गूलर के पास चेकिंग की। इस दौरान, एक व्यक्ति सुरेंद्र सिंह रावत नामक व्यक्ति से 1,75,000 रुपए की नकदी को पकड़ा।
सुरेंद्र सिंह रावत को जाँच के दौरान नकदी के संबंध में पूरी जानकारी मांगी गई, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और किसी भी प्रामाणिक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। इसके कारण, उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के निर्देशों के खिलाफ नकदी लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती – रितेश शाह
- उ0नि0 कमल कुमार – चौकी प्रभारी गूलर
- HC 48 मनोज कुमार – FST टीम प्रभारी
- का0 349 मुकेश चमोली
- का0 204 नरेश तोमर
- Hg गोपाल