
थत्यूड़। पीएमश्री राईका भवान जौनपुर में कैरियर गाइडेंस कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में शिक्षा विभाग के पूर्व उप-निदेशक चेतन प्रसाद नौटियाल ने छात्र-छात्राओं को कैरियर निर्माण, अध्ययन तकनीक और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य संदर्भदाता चेतन प्रसाद नौटियाल एवं स्कूल प्रबंधन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य ने माल्यार्पण कर नौटियाल का स्वागत किया और स्मृतिचिह्न भेंट किया।
अपने उद्बोधन में नौटियाल ने शिक्षक व अधिकारी के रूप में अपने अनुभव साझा किए, जो छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहे।
व्याख्यान के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि सफलता का आधार नियमित, समयबद्ध और लक्ष्य आधारित पढ़ाई है। उन्होंने कहा कि छात्रों को हमेशा जिज्ञासु रहना चाहिए तथा अपने हर सवाल का समाधान खोजने की आदत विकसित करनी चाहिए।
नौटियाल ने PPT प्रस्तुति के माध्यम से स्कूली शिक्षा के बाद उपलब्ध प्रमुख कैरियर विकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
किस क्षेत्र में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होती है,
किस दिशा में आगे बढ़ने के लिए क्या तैयारी आवश्यक है,
और छात्रों को पूर्व योजना बनाकर ही लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।
यह जानकारी छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी और व्यवहारिक साबित हुई।
कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद नौटियाल ने किया। इस अवसर पर पीएम प्रभारी शशिकांत सेमवाल सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
अंत में छात्रों को जलपान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।



