ब्रेकिंग न्यूज़: मसूरी-देहरादून मार्ग पर दर्दनाक हादसा, नशे में धुत कार सवारों ने मचाया कहर

रिपोर्टर: सुनील सोनकर | स्थान: मसूरी
मसूरी-देहरादून मार्ग पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। पानीवाले बैंड के समीप तेज रफ्तार कार ने स्कूटी और बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल निजी वाहन के माध्यम से मैक्स अस्पताल देहरादून भेजा गया। वहीं, स्कूटी पर सवार दो अन्य लोग भी दुर्घटना में घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार चारों युवक नशे की हालत में थे और हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए रवाना किया।
फरार कार सवारों की तलाश में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है और उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।