
उत्तरकाशी। शुक्रवार सुबह गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। लगभग पौने दस बजे एक टूरिस्ट बस (संख्या UK13PA-0085) नालूपानी के खतरनाक हेयरपिन मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में मध्यप्रदेश से आए कुल 41 तीर्थयात्री सवार थे, जो यमुनोत्री दर्शन के बाद गंगोत्री की ओर जा रहे थे।
दुर्घटना में 27 यात्रियों को हल्की चोटें आईं हैं, जबकि अन्य सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। धरासू थाना पुलिस व हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी डुण्डा भेजा। राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
हैरान करने वाली बात यह रही कि हादसे के तुरंत बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
यह घटना एक बार फिर पहाड़ी मार्गों पर सावधानीपूर्वक ड्राइविंग की आवश्यकता को रेखांकित करती है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने यात्रियों की तत्परता से मदद कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
🙏हमारे साथ बने रहिए ऐसी ही ताज़ा खबरों के लिए।