थत्यूड
थत्यूड़ में ब्लॉक प्रमुख सीता पवार ने संभाला कार्यभार, सभी 36 सदस्यों ने ली शपथ
उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत ने दिलाई शपथ

- पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने दिए विकास के लिए साथ मिलकर काम करने के संदेश
- हवन-पूजन के साथ ब्लॉक प्रमुख ने ग्रहण किया पदभार
थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक सभागार में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान धनोल्टी उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत ने ब्लॉक प्रमुख सीता पवार, जेस्ट उप प्रमुख जयकृष्ण उनियाल और कनिष्ठ उप प्रमुख मंजू पवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
ब्लॉक प्रमुख सीता पवार ने सभी 36 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मसूरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्रीय विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर कार्य करना होगा।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सीता पवार ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वह सभी के सहयोग से क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी। पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने ब्लॉक कार्यालय में हवन-पूजन कर कार्यभार संभाला।
खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने जानकारी दी कि जो बैठक 30 अगस्त को प्रस्तावित थी, अब वह आगामी 4 सितंबर को आयोजित होगी।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, कुंवर सिंह पवार, महिपाल सिंह रावत, खेमराज भट्ट, सुरेंद्र रावत, वीरेंद्र राणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पवार, कुलबीर रावत, हरीश नौटियाल समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डीपी चमोली ने किया।