जौनपुर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर सियासी संग्राम, नैनवाग और थत्यूड़ आमने-सामने
महिला ओबीसी सीट पर दावेदारी को लेकर जोड़तोड़ तेज, उम्मीदवारों के नामों पर चर्चाएं गरम

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर राजनीतिक तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है। सीट महिला अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित होते ही सत्ता के समीकरण बदलने लगे हैं।
क्षेत्र पंचायत की 40 सीटों में से 19 सदस्य थत्यूड़, 14 नैनवाग और 7 सकलाना क्षेत्र से हैं — और यहीं से इस सियासी जंग की बुनियाद रखी गई है।
पूर्व में ब्लॉक प्रमुख पद पर थत्यूड़ का वर्चस्व रहा है, लेकिन इस बार नैनवाग क्षेत्र के लोग बड़ी रणनीति के साथ मैदान में उतरे हैं। जीत दर्ज करने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए बैठकों और मेल-मिलाप का दौर तेज हो चुका है।
भाजपा-कांग्रेस के बीच खींचतान
भाजपा और कांग्रेस, दोनों दल अपने-अपने खेमों में विजयी सदस्यों को साधने में जुटे हैं। किस पार्टी का कौन प्रत्याशी किसे मना लेगा — यह मुकाबला अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है।
बैठकों का दौर जारी है, वादों और समीकरणों का खेल शुरू हो चुका है।
इन चेहरों पर टिक रही हैं निगाहें
ब्लॉक प्रमुख पद के लिए जिन नामों की चर्चा जोरों पर है, उनमें शामिल हैं:
मंजू (जयद्वार)
मंजू देवी (टटोर)
सीता पंवार (केम्पटी)
रेखा रावत (अग्यारना)
सीता रावत (फिड़ोगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख)
इन दावेदारों में से कौन बनाएगा रणनीति का मास्टर स्ट्रोक — यह आने वाला समय तय करेगा।
वहीं चर्चाओं में यह भी सामने आ रहा है कि कुछ और चेहरे भी पर्चा दाखिल कर सकते हैं, जो सियासी समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं।
निगाहें अब अगले कदम पर टिकीं
ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा, यह अब पूरी तरह से गठजोड़, जोड़तोड़ और रणनीति की चालों पर निर्भर है। नैनवाग बनाम थत्यूड़ की यह टक्कर अब दिलचस्प और तीखी होती जा रही है।