रिपोर्ट मुकेश रावत
थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज आनंद चौक सकलाना में 1 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय विज्ञान शोध मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में ब्लॉक के विभिन्न इंटरमीडिएट और जूनियर हाई स्कूलों के कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन डायट टिहरी के सौजन्य से किया जा रहा है।
शोध मेले में छात्र-छात्राएं अपने आसपास की घटनाओं और परिवेश को विभिन्न मॉडलों के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बाल वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, उन्हें जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का मौका भी मिलेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनोल्टी के विधायक प्रीतम पंवार उपस्थित रहेंगे, जबकि मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल और डायट की प्राचार्य हेमलता भट्ट विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
ब्लॉक विज्ञान समन्वयक कमलेश सकलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल के संयोजक और राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद प्रसाद पैन्यूली ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में शिक्षक डॉक्टर वीर सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहेंगे, जो बाल वैज्ञानिकों के प्रयासों को सराहेंगे और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे।