नैनबाग में भाजपा का सेवा पखवाड़ा प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
विधायक प्रीतम सिंह पंवार बोले – घर-घर पहुंचेगी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

नैनबाग (जौनपुर)। भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नैनबाग मंडल कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस, नैनबाग में संपन्न हुई।
कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नरेश पवार ने की, जबकि मुख्य अतिथि क्षेत्रीय धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार और मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा रहे। कार्यशाला का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया।
सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से लेकर गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक देशभर में चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान की रूपरेखा कार्यकर्ताओं को बताई गई।
विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि इस अवधि में भाजपा बूथ स्तर तक विभिन्न सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने बताया कि –
- 17 सितंबर को रक्तदान शिविर नैनबाग केंपटी में आयोजित किया जाएगा।
- मंदिरों, गांवों, बाज़ारों और स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे।
- अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण, वृक्षारोपण और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
वीरेंद्र राणा का संबोधन
जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना ही लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि –
- 25 दिसंबर को दीनदयाल जयंती पर “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा।
- 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान भी आयोजित होगा।
कार्यशाला में मौजूद रहे
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नरेश पवार, जिला पंचायत सदस्य रामदयाल शाह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कविता रौछैला, देवेंद्र पवार, सविता रमोला, प्रधान सुरेश कैंतुरा, सविता सेमवाल, सुनील हनुमंती, प्रधान सुनील सेमवाल, राहुल पवार, रणबीर रावत, सुप्पा सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।