थत्यूड़ में भाजपा की मंडल बैठक आयोजित, सेवा, सुशासन व जनकल्याण की उपलब्धियां गिनाईं
विधायक प्रीतम सिंह पंवार बोले – मोदी सरकार ने बदली देश की तस्वीर

रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल)। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर मंडल की एक अहम बैठक रविवार को थत्यूड़ विकासखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 वर्षों की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की उपलब्धियों के उपलक्ष्य में किया गया।
तेज बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं में जोश कम नहीं दिखा। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता दर्ज कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया।
बैठक के मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से देश के करोड़ों गरीबों को ₹5 लाख तक सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है।
विधायक ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, मेक इन इंडिया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसी दर्जनों योजनाओं ने देश की आधारभूत संरचना से लेकर सामाजिक सरोकारों तक व्यापक सुधार किए हैं।
इस अवसर पर मंडल कार्यकारिणी के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को विधायक द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
बैठक के अंत में हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे और केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त गीता रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील थपलियाल, महामंत्री अकबीर पंवार, विनीता रावत, संयोजक खेमराज भट्ट, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कोहली, पृथ्वी रावत, वीरेंद्र राणा, कुलबीर रावत, रामप्रकाश भट्ट, ओमप्रकाश गौड़ समेत कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।