उत्तराखंड ताज़ाराजनीति

चुनावी समर की बढ़ती रफ्तार के बीच भाजपा ने शक्ति केंद्रों से लेकर बूथ लेवल को मजबूत करने को लेकर कसी कमर

  • धनोल्टी विधान सभा में भाजपा की चुनावी रणनीति: शक्ति केंद्र से लेकर बूथ स्तर तक को सक्रिय करने का लक्ष्य
  • विपक्ष पर जमकर प्रहार: भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस और सहयोगी दलों को लिया निशाना

रिपोर्ट- मुकेश रावत 

थत्यूड़। धनोल्टी विधान सभा क्षेत्र में भाजपा ने चुनावी कैंपिंग तेज कर दी है शक्ति केंद्र से लेकर बूथ लेवल को सक्रियता प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश से पन्ना प्रमुखों की टीमें काम करने में जुट गई है  निर्धारित कार्यक्रमों के मुताबिक मंडल के प्रत्येक शक्ति केंद्रों व बूथ स्तर पर तबातोड बैठकों का दौर आरम्भ हो गया है।  

विधान सभा के बंगसील शक्ति केंद्र की एक बैठक में  बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे ब्लाक प्रमुख सीता रावत, ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री खेमराज पुजारी , मंडल मंत्री बिजेंद्र सिंह पंवार, मीडिया प्रभारी बिनीता रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता रतन मणि भट्ट ने बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की सैकड़ों जनपयोगी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया है, वक्ताओं ने विपक्ष पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि आज देश में कांग्रेस सहित अन्य सहयोगी दलों की वह स्थिति हो गई है कि चोर चोर मौसेरे भाइयों का कुनबा सजा तो रहे है लेकिन सिर मुंडाते ओले पड़ना भी शुरू हो चुका है, प्रधानमंत्री की ख्याति प्राप्त लोकप्रियता के आगे विपक्षियों के प्रत्याशी भय से टिकट लेने से भी परहेज कर रहे है।  बैठक में वक्ताओं ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की हैट्रिक तो निश्चित है लेकिन टिहरी लोक सभा क्षेत्र नंबर एक होने के नाते मोदी की हैट्रिक में टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह को भारी मतों के टोफे से नंबर वन रखने का काम धनोल्टी विधान सभा के मतदाता करेंगे।  कार्यक्रम से पूर्व महिलाओं ने ब्लाक प्रमुख सीता रावत का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया है।

इस मौके पर शक्ति केंद्र सायोंजक चंद्र सिंह रावत, ओबीसी मोर्चा की महामंत्री सुनीता सजवान, ग्राम प्रभारी अध्यक्ष सुनीता रावत, बूथ अध्यक्ष प्यारे लाल लेखवार, सुमनलाल गौड़, मुशधी लाल, हुकम सिंह राणा, शांति प्रसाद गौड़, दिलमनी गौड़, सरत सिंह पंवार, गुरुप्रसाद लेख्वार, अजय गौड़, महिपाल राणा, शूरवीर राणा, सुमित राणा , बिंद्रा राणा , पवित्रा पंवार, राजबाला रावत, बिरेम देई राणा, फुल्देई पंवार सहित बड़ी तादात में ग्रामीण मौजूद रहे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!