
रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड। सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड और एलिट स्कॉलर्स होम स्कूल के 10 होनहार छात्र-छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय पोखाल में प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और प्रबंधकों ने हर्ष व्यक्त किया और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
गत मंगलवार को जारी हुए प्रवेश परीक्षा परिणाम के अनुसार, सरस्वती शिशु मंदिर से परिधि पुंडीर, अंशिका गौड़, केशव नेगी, ऋतिक पंवार, नितिन कोहली और अंशिका भंडारी ने सफलता प्राप्त की है। वहीं, एलिट स्कॉलर्स होम स्कूल से कार्तिक रावत, वैष्णवी, सिमरन और अनिरुद्ध चकवाण का चयन हुआ है।
सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कमलेश प्रसाद बडोनी ने छात्रों की इस उपलब्धि को विद्यालय की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और मेहनती शिक्षकों का परिणाम बताया। एलिट स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रबंधक रूपेश प्रसाद और कौशल चकवाण ने भी छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता उनके समर्पण और मेहनत का प्रमाण है।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधक रघुवीर सजवाण, पीटीए अध्यक्ष जगत असवाल, आचार्य गौतम नेगी, कमलेश उनियाल और प्रदीप भंडारी सहित अन्य शिक्षकों ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।