सरकार का बड़ा तोहफा! टिहरी में 23 से 30 मार्च तक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, तुरंत नोट करें तारीखें

नई टिहरी: उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद टिहरी के सभी विकासखंडों में 23 से 30 मार्च, 2025 तक विशेष स्वास्थ्य एवं दिव्यांग शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में जिला चिकित्सालय बौराड़ी और उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
– 23 मार्च – राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी, नई टिहरी
– 24 मार्च – विकासखंड मुख्यालय, थत्यूड़
– 25 मार्च – विकासखंड मुख्यालय, थौलधार (कंडीसौड़)
– 26 मार्च – विकासखंड मुख्यालय, फकोट
– 27 मार्च – विकासखंड मुख्यालय, कीर्तिनगर
– 28 मार्च – विकासखंड मुख्यालय, घनसाली
– 29 मार्च – विकासखंड मुख्यालय, प्रतापनगर
– 30 मार्च – विकासखंड मुख्यालय, देवप्रयाग
सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने आमजन से अपील की कि वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें।