थत्यूड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 8PM ब्रांड की 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, वाहन सीज

थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल)। जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के तहत अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी चंबा के निकट पर्यवेक्षण में थाना थत्यूड़ पुलिस ने 16 जुलाई 2025 को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
वाहन चेकिंग के दौरान समय लगभग 17:28 बजे एक स्विफ्ट डिजायर वाहन (संख्या UK07TB-5774) को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से 12 बोतल व 96 पव्वे (कुल 03 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब 8PM ब्रांड की बरामद की गई। पुलिस ने मौके से शराब का अवैध रूप से परिवहन कर रहे अभियुक्त सचिन भारद्वाज पुत्र मुकेश भारद्वाज, निवासी ग्राम बासागांड, पोस्ट हाथीपांव, थाना मसूरी, जनपद देहरादून (उम्र 30 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष महावीर सिंह रावत ने बताया कि आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन एवं क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसने हेतु पुलिस टीम लगातार सक्रिय है।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम से हेड कांस्टेबल मुकेश सिलोड़ी, कांस्टेबल नरेश तोमर, बृजमोहन तथा होमगार्ड हरीश रावत शामिल रहे।