थाना कैम्पटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 700 ग्राम मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नैनबाग । मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग-फ्री देवभूमि के विजन को साकार करते हुए टिहरी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत बुधवार को थाना कैम्पटी की पुलिस टीम ने नैनबाग चौकी के पास चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैनबाग पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन संख्या HP 17 F 7579 (स्कूटी) की जांच के दौरान, सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) निवासी पारस (25) के पास से 450 ग्राम अफीम और अनमोल (26) के पास से 250 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना हाजा पर NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम में म0उ0नि0 नीलम, अ0उ0नि0 प्रमोद सिंह रावत, हे0कानि0 मेराज आलम, हे0कानि0 अकबर अली, कानि0 70 ना0पु0 मोहन सिंह, कानि0 186 ना0पु0 राजेन्द्र नेगी शामिल थे।