लोकसभा चुनाव से पहले: पुलिस की कड़ी कार्रवाई, 04 पेटी देशी शराब जाफरान सहित एक शराब तस्कर गिरफ्तार
टिहरी। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नवनीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार जनपद को नशा मुक्त करने हेतु जनपद टिहरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
रविवार को थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार पुत्र मंगते सिंह निवासी-काशीराम कॉलोनी काजीपुर के पास थाना खरखोदा जिला मेरठ हाल पता जॉनी जाटव का मकान ऋषिकेश, जनपद देहरादून उम्र 35वर्ष को देशी शराब जाफरान की तस्करी करते हुए 04 पेटी सहित सुमन वाटिका से ढालवाला की ओर मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0 – 44/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 आशीष शर्मा चौकी प्रभारी ढालवाला का0 83 सुमन लालचौकी ढालवाला मौजूद रहे।