
रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल)। जौनपुर विकासखंड में प्रमुख की कुर्सी के लिए अब सीधी टक्कर का बिगुल बज चुका है। नाम वापसी की मियाद पूरी होते-होते मैदान में सिर्फ दो दावेदार बचे, और दोनों का नाम है सीता… बस उपनाम बदलते ही मुकाबले का रंग बदल जाता है।
सोमवार को विकासखंड कार्यालय में भाजपा की ओर से पूर्व प्रमुख सीता रावत ने अपने विश्वासपात्र – वरिष्ठ उप प्रमुख कल्पना देवी बिच्छू और कनिष्ठ उप प्रमुख यशपाल कंडारी (मजगांव) के साथ नामांकन दायर किया।
दूसरी ओर, निर्दलीय उम्मीदवार सीता पवार भी कम नहीं… उन्होंने वरिष्ठ उप प्रमुख जय कृष्ण उनियाल (भरवाकाटल) और कनिष्ठ उप प्रमुख मंजू पवार (टटोर) के साथ दस्तावेज़ जमा किए।
मंगलवार को नाम वापसी का दिन आया, लेकिन दोनों सीता ने पीछे हटने से साफ मना कर दिया।
अब मैदान में है –एक तरफ भाजपा की सशक्त सीता रावत, दूसरी ओर निर्दलीय की दमदार सीता पवार।
कुर्सी किसके सिर सजेगी, इसका फैसला तो मतपेटी ही करेगी, लेकिन फिलहाल पूरे इलाके में “सीता बनाम सीता” की जंग ही चर्चा का सबसे गर्म मुद्दा है।