भव्य स्वागत के साथ थत्यूड पहुँची बाबा श्री विश्वनाथ–माँ जगदीशीला डोली यात्रा
श्रद्धालुओं ने की सुख-शांति और समृद्धि की कामना, पहली बार थत्यूड में हुआ पावन डोली यात्रा का आगमन

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड (टिहरी)। उत्तराखंड की आध्यात्मिक विरासत को संजोते हुए बाबा श्री विश्वनाथ–माँ जगदीशीला की 26वीं वार्षिक डोली यात्रा रविवार को पहली बार टिहरी जनपद के थत्यूड कस्बे में पहुँची। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला।
जयकारों से गूंज उठा त्र्यंबकेश्वर मंदिर परिसर
जैसे ही डोली यात्रा सुकटीयाणा बाजार से गुजरती हुई त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर परिसर पहुँची, श्रद्धालुओं ने ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय माँ जगदीशीला’ के जयकारों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने श्रद्धा से डोली का फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया।
विधिवत पूजन के साथ डोली स्थापित, उमड़े श्रद्धालु
डोली को मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजन-अर्चन के बाद स्थापित किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया और परिवार की सुख-शांति की कामना की। आयोजन में विशेष उत्साह और अनुशासन का वातावरण देखने को मिला।
हरिद्वार से हुई थी यात्रा की शुरुआत
डोली यात्रा के संयोजक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा 8 मई को गंगानगरी हरिद्वार से आरंभ हुई थी और अब अपने चौथे दिन थत्यूड में पहली बार पहुँची है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि उत्तराखंड के चार धामों व एक हजार शक्तिपीठों के प्रचार-प्रसार के माध्यम से विश्व शांति का संदेश देने का कार्य भी कर रही है।
हिमालय को बताया आराधना की भूमि, शुरू हो आरती परंपरा – नैथानी
नैथानी ने कहा, “जिस प्रकार हरिद्वार में माँ गंगा की आरती होती है, उसी प्रकार हिमालय की गोद में स्थित ऋषि-मुनियों की तपोभूमि भी पूजनीय है। यहां भी आरती की नियमित परंपरा शुरू होनी चाहिए।”
5 जून को विशोन पर्वत पर होगा यात्रा का समापन
डोली यात्रा का समापन आगामी 5 जून को टिहरी जनपद के विशोन पर्वत पर विधिवत पूजन-अर्चन के साथ किया जाएगा। इस दौरान यात्रा उत्तराखंड के प्रमुख सिद्धपीठों, देवस्थलों और शक्ति धामों से होते हुए गुजरेगी।
स्थानीय समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने भी जताई श्रद्धा
इस आयोजन में डोली यात्रा अध्यक्ष रूप सिंह बजियाला, इंद्र भूषण बडोनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पंवार, विक्रम चौहान, महावीर सजवाण, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील थपलियाल, चेतन प्रसाद नौटियाल, पृथ्वी रावत, गोविंद सिंह नेगी, जयेंद्र बिजलवाण, जयवीर गुसाई और विजय गौड़ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।