
थत्यूड़ (टिहरी)। विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर जौनपुर विकासखंड के थत्यूड़ में लैंडोर कम्युनिटी हॉस्पिटल मसूरी के सौजन्य से डीआरसी ढाणा द्वारा एक भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। रैली पापरा खेल मैदान से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए डीआरसी ढाणा परिसर में संपन्न हुई।
समान अधिकार और संवेदनशीलता का संदेश
रैली के दौरान प्रतिभागियों ने दिव्यांगजन अधिकारों, समान अवसरों और सामाजिक संवेदनशीलता का संदेश पूरे क्षेत्र में पहुँचाया। स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रैली का स्वागत किया।
मुख्य अतिथियों ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
रैली के उपरांत डीआरसी ढाणा परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ अध्यक्ष खेमराज भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माल्यार्पण व शॉल-बैज पहनाकर स्वागत किया गया।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें विशेष रूप से स्थानीय लोकधुनों और समूह नृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
170 दिव्यांगजन लाभान्वित—संवेदना प्रोजेक्ट मैनेजर
संवेदना प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार ने कहा कि डीआरसी ढाणा से लगभग 170 दिव्यांगजन जुड़े हुए हैं, जिन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, पुनर्वास एवं रोजगार जैसे क्षेत्रों में सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कार्यक्रम की गतिविधियों का विस्तार से व्याख्यान भी प्रस्तुत किया।
“विकलांगता बोझ नहीं, हम सब एक” — डॉक्टर जॉय
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट डॉक्टर जॉय ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि विकलांगता किसी के लिए बोझ नहीं, बल्कि समाज की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे दिव्यांगजनों के लिए ऐसा वातावरण तैयार करें जिससे वे सभी कार्यों में सहभागिता निभा सकें।
“दिव्यांगजन सम्मान के हकदार”—खेमराज भट्ट
सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ अध्यक्ष खेमराज भट्ट ने कहा कि संवेदना समूह और कम्युनिटी हॉस्पिटल द्वारा क्षेत्र के दिव्यांगजनों हेतु किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने समाज से भी दिव्यांगजनों की सहायता के लिए आगे आने की अपील की।
जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
कार्यक्रम में
कुशाल सिंह चौहान (उपाध्यक्ष), शांति प्रसाद गैसकोला (कोषाध्यक्ष), हर्ष मणि नौटियाल (सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार नैनबाग), रतनमणि गौड़, विशम्बर सिंह, राजेंद्र सिंह गुसाईं, ब्राइट प्रोजेक्ट मैनेजर दिलीप, गर्मेश्वर सिंह, दाऊद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन सुशील थपलियाल द्वारा किया गया।



