टिहरी गढ़वाल

जनपदभर की 30 मां-बेटी को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण कर किया योजना का शुभारंभ

 

IMG 20210731 WA0069

नई टिहरी। महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि उत्तराखंड को देव भूमि कहा जाता है। महिला सशक्तीकरण के लिए यह अनोखी पहल है जिसके लिए सभी का साथ जरूरी है। कहा वैश्विक कोरोना के संक्रमण के कारण माता, पिता खो चुके बच्चों को संरक्षण देने के लिए अगस्त प्रथम के सप्ताह में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना शुरूआत की जाएगी।

शनिवार को विकास भवन में आयोजित मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के शुभारंभ पर कहा कि लिंगानुपात को बराबर करने के लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने जिले की 30 मां-बेटी को महालक्ष्मी किट वितरित कर योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि बेटी को जन्म देने पर मां, बेटी की सुरक्षा और देखभाल को महालक्ष्मी की किट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में अप्रैल से जून तक जन्मी 741 बालिकाओं को विकासखंड स्तर पर महालक्ष्मी किट वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान लिंगानुपात प्रति एक हजार पुरुषों के सापेक्ष 960 महिला है। लिंगानुपात के इस अंतर को समाप्त करने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। बेटियों के साथ भेदभाव, कन्याभू्रण हत्या को रोकने के लिए सरकार के साथ ही समाज को भी काम करना चाहिए। कहा कि 2017 से पहले राज्यभर में 14 हजार कुपोषित बच्चे के थे। लेकिन सरकार के प्रयासों से यह संख्या घटकर सात हजार रह गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए इनकों जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। इस मौके पर सीडीओ नमामी बंसल, जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, चंबा शिवानी बिष्ट, पूर्व राज्यमंत्री बेबी असवाल, दुग्ध संघ के अध्यक्ष जगदंबा बेलवाल, पीडी डीआरडीए आनंद सिंह भाकुनी, डीडीओ सुनील कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, डीपीओ बबीता शाह, भाजपा जिला महामंत्री गोविंद रावत, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष परवीर पंवार, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रेखा राणा, रश्मि बिष्ट आद मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!