
कैम्पटी। क्षेत्राधिकारी सर्किल चंबा, टिहरी गढ़वाल ने शनिवार को थाना कैम्पटी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला एवं शिशु सहायता पटल, शस्त्रागार, मालगृह, आपदा प्रबंधन उपकरणों एवं सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। साथ ही थाना भोजनालय, कर्मचारी बैरक एवं जब्त वाहनों की स्थिति का भी जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान लंबित मालों के शीघ्र निस्तारण हेतु न्यायालय से पत्राचार करने तथा विवेचनाओं को समयबद्ध रूप से निपटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, शराब पीकर वाहन चलाने एवं ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष संजय मिश्रा सहित समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।