- पीजी कॉलेज नई टिहरी में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
- प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी की अभिभावकों और छात्रों से ऑनलाइन आवेदन की अपील
- अंतिम तिथि 14 जून, वरीयता सूची 15 जून को होगी जारी: पीजी कॉलेज नई टिहरी
नई टिहरी, 12 जून (ब्यूरो) : पीजी कॉलेज नई टिहरी की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि इंटर की परीक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राएं उन्नत शैक्षिक वातावरण में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बीए, बीएस-सी एवं बीकॉम) में प्रवेश के लिए महाविद्यालय नई टिहरी में आवेदन कर सकते है। बताया कि ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 जून रखी गयी है। जिसकी वरियता सूची का प्रकाशन 15 जून को किया जाएगा। इसके बाद वरीयता सूची में शामिल छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे। पंजीकरण के लिए लिंक https://ukadmission.samarth.ac.in/ पर जाकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी का चयन कर आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।