जौनपुर में जामटी स्वायत सहकारिता की वार्षिक आम सभा
20 गांवों से जुड़ी 813 महिलाएं, 66 लाख का रहा वार्षिक कारोबार

रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी)। जौनपुर विकासखंड के अंतर्गत शनिवार को क्लस्टर भवान में जामटी स्वायत सहकारिता की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री गीता रावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक सहित कई अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
सभा की अध्यक्षता सहकारिता की अध्यक्षा उर्मिला देवी ने की। कार्यक्रम में जौनपुर क्लस्टर की बड़ी संख्या में महिलाएं तथा नवनिर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सभा के दौरान स्वयं सहायता समूह (SHG) और उत्पादक समूह (PG) की महिलाओं ने संस्था का वार्षिक आय-व्यय और लाभ-हानि विवरण प्रस्तुत किया। बताया गया कि वर्षभर का कारोबार लगभग 66 लाख रुपये का रहा। वर्तमान में जौनपुर क्षेत्र के 20 गांवों के 80 समूहों से 813 महिलाएं सहकारिता से जुड़कर कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर राज्यमंत्री गीता रावत ने सहकारिता की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। उन्होंने महिला समूहों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को श्रम विभाग का कार्ड बनवाकर उसके लाभ लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला समूह आज ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहे हैं और आने वाले समय में हर गांव में स्वयं सहायता समूह बनना चाहिए।
कार्यक्रम में जौनपुर क्लस्टर समन्वयक दिनेश रमोला ने हिमोत्थान सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोसाइटी शिक्षा, कृषि, बागवानी, पशुपालन और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कई योजनाएं संचालित कर रही है।
सभा में महिला समूहों से जुड़ी बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और सहकारिता से मिले लाभों पर चर्चा की।
इस दौरान हिमोत्थान सोसाइटी के प्रोजेक्ट एसोसिएट संदीप कुमार, थौलधार क्लस्टर कोऑर्डिनेटर अंकित सेमवाल, विनोद सेमवाल, सुमेर पंवार, संतोषी नौटियाल, कृतिमा पंवार, शिक्षा विभाग से राजेश अग्रवाल, वीरेंद्र नौटियाल, मुकेश नौटियाल, शीला चौहान, संगीता रमोला सहित कई लोग मौजूद रहे। वहीं आईवीडीपी से वीरेंद्र भंडारी, पूजा लेखवार, अरविंद, आशीष रांगड़, उमा रावत, किशन, अरविंद रावत आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संगीता रमोला और वीरेंद्र नौटियाल ने किया।