annual festival: धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ साथ मनाया गया सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल थत्यूड़ का वार्षिक उत्सव
- कार्यक्रम में आकर्षक रहा जीतू बग्ड़वाल नाटक व जौनपुरी तांती नृत्य
थत्यूड़। सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल थत्यूड़ का वार्षिक उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सीता रावत व विधायक प्रतिनिधि सोबत रावत ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक उत्सव समारोह का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने कहा कि इस तरह के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम से छात्र छात्राओ के अंदर छिपी हुई प्रतिभाएं उजागर होती है। छात्र-छात्राओं को अपने देश और संस्कृति के प्रति देशभक्ति की भावना जागृति होती है।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओ के द्वारा गढ़वाली जौनपुरी जौनसारी तांदी नृत्य व नाटक व कवि सम्मेलन आयोजित करके उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध किया। सबसे आकर्षक जीतू बग्ड़वाल नाटक व जौनपुरी तांती नृत्य रहा। इसके साथ ही छात्र छात्राओ के द्वारा देशभक्ति पर आधारित नाटक भगत सिंह राजगुरु और चंद्रशेखर आजाद के द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए बलिदान गाथा का नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनदेव सिंह रावत के द्वारा विद्यालय की वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही वर्ष 2023 हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के प्रथम स्थान पर रहे निधि मैहर आरती परमार व आदित्य सजवान को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। साथ ही गृह परीक्षा 2024 मैं कक्षा 6 से 9 तक के मेधावी छात्रा छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल अभिलाष कुमार प्रधान प्रीति पवार दीपक सजवान सुभाष पवार वीरेंद्र राणा मुख्यवक्ता सुभाष पडियार शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कमलेश बडोनी सुनील थपलियाल राजेंद्र कोहली आचार्य सुनील मेहर विपिन रावत मनोज कुशलवाण अमित गौड़ हिमांशी चमोली प्रमिला देवी आदि लोग उपस्थित थे।