थत्यूड़ इंटर कॉलेज में राज्य स्थापना दिवस पर वार्षिक उत्सव और प्रतिभाओं का सम्मान
रिपोर्ट- मुकेश रावत
थत्यूड़। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय का वार्षिक उत्सव और मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह गरिमामय तरीके से आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही राष्ट्र के भविष्य निर्माता हैं, जो डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, सिविल सेवक, और राजनेता बनकर देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने प्रधानाचार्य से वादा किया कि यदि अगले वर्ष विद्यालय में शिक्षा गुणवत्ता और छात्र संख्या में सुधार होता है, तो वे स्वयं विद्यालय आकर उन्हें सम्मानित करेंगे और विद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे।
कार्यक्रम में छात्रों ने गढ़वाली, जौनपुरी, और जौनसारी गीत-नृत्य सहित कई मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खासकर नंदा राजजात यात्रा की डोली के साथ प्रस्तुत नृत्य ने सभी का ध्यान खींचा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय के मेधावी छात्रों, सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों और खेलकूद में अग्रणी छात्रों को सम्मानित किया। समारोह में ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, जिला पंचायत सदस्य सनबीर बेलवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष पृथ्वी रावत, प्रधानाचार्य रमेश चंद देवराड़ी, सुभाष रमोला जिला पूर्व अध्यक्ष सहकारी बैंक टिहरी , कुंवर सिंह पवार पूर्व ब्लॉक प्रमुख, सोमबारी लाल नौटियाल राज्य आंदोलनकारी वीरेंद्र राणा, मदन मोहन सेमवाल, वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद सोनी, पीटीए अध्यक्ष शैलेंद्र रावत, एसएमसी अध्यक्ष जगत पाल पंवार, हरीभजन पंवार, विक्रम चौहान, कमलेश सकलानी, दिनेश भण्डारी, सुन्दर सिंह पंवार खेमराज भट्ट, अकवीर पंवार, दिनेश गुसाईं समेत अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक ख्यालीराम डिमरी द्वारा किया गया।