
- मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर बढ़ी आवेदन की समय सीमा
- ग्रामीण क्षेत्रों की मूल निवासी महिलाएं कर सकेंगी ऑनलाइन आवेदन
देहरादून, 30 जनवरी: प्रदेश में आंगनबाड़ी और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 8 फरवरी 2025, शाम 5:00 बजे तक बढ़ा दी गई है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेशभर के मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के उच्चीकरण के बाद इन पदों का सृजन किया गया था। सरकार ने आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन कर भर्ती प्रक्रिया को सुचारू किया। 2 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे और पहले अंतिम तिथि 31 जनवरी तय थी, लेकिन नगर निकाय चुनावों के कारण कई इच्छुक महिलाएं अपने दस्तावेज तैयार नहीं कर पाईं। इसको देखते हुए आवेदकों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर आवेदन की तिथि को 8 फरवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
अब तक 50 हजार से अधिक आवेदन
प्रदेशभर में 7038 पदों के लिए भर्ती की जा रही है। अब तक 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि तिथि बढ़ने से आवेदनों की संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है।
यहां करें ऑनलाइन आवेदन
➡ वेबसाइट: www.wecd.uk.gov.in
➡ पोर्टल: www.wecduk.in