
टिहरी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 1 सितम्बर, सोमवार को पूरे जनपद टिहरी गढ़वाल में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
दरअसल, मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश, गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट निकिता खंडेलवाल ने साफ़ कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने पर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम–2005 के तहत सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आम लोगों और अभिभावकों से भी अपील की है कि वे मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग की एडवाइजरी का पालन करें।