उत्तराखंड PCS परीक्षा में विधानसभा धनोल्टी के आकाश बेलवाल की जबरदस्त जीत, परिवार और मित्रों ने की सराहना
- धनोल्टी के आकाश बेलवाल ने उत्तराखंड PCS में रचा इतिहास, क्षेत्र में खुशी की लहर
- उत्तराखंड PCS में आकाश बेलवाल की सफलता, धनोल्टी में उत्सव का माहौल
रिपोर्ट मुकेश रावत
थत्यूड़ : विधानसभा धनोल्टी के अंतर्गत ग्राम पंचायत डांडा की बेली के निवासी आकाश बेलवाल ने उत्तराखंड PCS परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनकी इस असाधारण उपलब्धि पर परिवार, मित्रों और क्षेत्रवासियों ने उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने आकाश की इस उपलब्धि को पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा कि आकाश बेलवाल जैसे युवा हमारे समाज की भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनकी मेहनत और समर्पण ने साबित कर दिया है कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
आकाश के पिता, आनंद सिंह बेलवाल, जो नई टिहरी न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं, ने अपने बेटे की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। वहीं, उनकी माता, जो बौराड़ी में BVS पब्लिक स्कूल में सीनियर टीचर हैं, ने भी अपने बेटे की इस सफलता को परिवार और समाज के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
आकाश की इस उल्लेखनीय सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। बधाई देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, एडवोकेट जयवीर सिंह रावत, विजय गुनसोला, आशा रावत, विक्रम सिंह पंवार, नरेंद्र चंद्र रमौला, सूरज राणा, साहब सिंह सजवान, देवेंद्र नौटियाल, कुलदीप पंवार, ममता उनियाल, अनीता रावत, नवीन सेमवाल, गब्बर सिंह रावत सहित कई गणमान्य और समाजसेवी शामिल थे।
आकाश बेलवाल की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल पैदा किया है। उनकी सफलता से प्रेरित होकर कई युवा भी अपने लक्ष्य की ओर मेहनत करने के लिए प्रेरित हुए हैं। आकाश का यह सफर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी ऊंचाई पाई जा सकती है।