नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शेखावत से मिले कृषि मंत्री गणेश जोशी
प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं के विकास को लेकर किया आग्रह, उत्तराखण्ड के पारंपरिक उत्पाद भी भेंट किए

देहरादून, 10 जून। उत्तराखण्ड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री को गंगाजलि एवं उत्तराखण्ड के पारंपरिक औद्योगिक उत्पाद भेंट कर राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीकात्मक प्रदर्शन भी किया।
मुलाकात के दौरान मंत्री जोशी ने प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं को सुदृढ़ करने तथा नए पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि मसूरी और नैनीताल जैसे पारंपरिक पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का अत्यधिक दबाव बना रहता है, जिससे न केवल पर्यावरण पर असर पड़ता है, बल्कि संसाधनों पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ता है।
मंत्री जोशी ने सुझाव दिया कि पर्यटकों को विविध और आकर्षक विकल्प देने के लिए इन लोकप्रिय स्थलों के आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से इस दिशा में सहयोग की अपेक्षा जताई।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस विषय पर गंभीरता से विचार करते हुए राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की अपार पर्यटन संभावनाओं को साकार करने में केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, और जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।