बस हादसे के बाद सीएम धामी ने लिया निर्णय: सादगी से मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के सभी समारोहों को सादगी से मनाने का निर्णय लिया है। यह कदम सोमवार को मार्चुला में हुए दर्दनाक बस हादसे के मद्देनज़र उठाया गया है। सचिवालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पर्वतीय क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। उन्होंने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर अतिरिक्त बसें संचालित करने की योजना पर जोर दिया और पर्वतीय क्षेत्रों में बस सेवाओं को दुरुस्त करने हेतु आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री ने सभी पर्वतीय मार्गों पर सुरक्षा के मद्देनजर क्रैश बैरियर लगाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का जवाब तलब करने के आदेश दिए, साथ ही त्योहारी सीजन के दृष्टिगत विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की मांग की। मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान अधिक भीड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त बसें उपलब्ध रहें।
शिवानी की देखभाल का जिम्मा उठाएगी राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी की शिक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिवानी के बेहतर भविष्य के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी ताकि वह अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सके। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में शामिल सभी अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने और चौकी प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।
स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित, सेवा और स्वच्छता पर जोर
राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 8 नवंबर को होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में सेवा और स्वच्छता के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस दिन होने वाले किसी भी बड़े लोकार्पण या शिलान्यास समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे, ताकि यह दिन संकल्प और सेवा की भावना के साथ मनाया जा सके।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।