थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड के ग्राम बंगसील में बिना अनुमति जेसीबी के माध्यम से चल रहे सड़क निर्माण कार्य पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई। ग्राम पंचायत बंगसील के अरुण गौड़ की शिकायत पर उपजिलाधिकारी धनोल्टी मंजू राजपूत ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया और जेसीबी को सीज कर दिया।
ग्राम पंचायत बंगसील के अरुण गौड़ ने बताया कि बिना किसी अनुमति के यह निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिससे पर्यावरण को गंभीर खतरा हो सकता था। उन्होंने ग्रामीणों पर अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया।
वहीं महिला समूह की अध्यक्ष सोबना देवी ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से रास्ते के निर्माण की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूर होकर ग्रामीणों ने श्रमदान और जेसीबी का सहारा लिया। उन्होंने बताया कि यह रास्ता स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि जंगली जानवरों और गुलदार का खतरा हमेशा बना रहता है।
उपजिलाधिकारी मंजू राजपूत ने कहा, “यह निर्माण कार्य बिना अनुमति के किया जा रहा था, जो नियमों के खिलाफ है। पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए काम रोक दिया गया है और जेसीबी सीज की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को उनकी समस्याओं का समाधान जल्द करना चाहिए, ताकि बच्चों और ग्रामीणों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।