उत्तराखंड

कड़ाके की ठंड से पहले अलर्ट मोड पर प्रशासन — जिलाधिकारी ने दिए पुख़्ता तैयारियों के निर्देश

रैनबसेरों से लेकर मेडिकल सहायता तक—डीएम ने सभी तहसीलों व नगरपालिकाओं को दिए ठोस निर्देश

टिहरी। आगामी कड़ाके की शीतऋतु को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जनपदीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ठंड के दौरान जनपद के किसी भी शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में कोई व्यक्ति परेशानी का सामना न करे।

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों और नगर पालिका ईओ को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए कि रैन बसेरों में कंबल, हीटर, बिस्तर और भोजन की पूरी व्यवस्था समय से पहले दुरुस्त कर दी जाए। जिन लोगों को उपचार की आवश्यकता हो, उन्हें तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही प्रमुख स्थलों पर अलाव की पर्याप्त और नियमित व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया।

डीएम ने निर्देशित किया कि जनपद क्षेत्र में स्थापित 06 रैन बसेरों में उपलब्ध 66 बेड की अद्यतन फोटो तत्काल उपलब्ध कराई जाए। जहाँ कहीं साइनेज लगाने की आवश्यकता है, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। उन्होंने आवारा पशुओं की देखभाल पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि ठंड में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

खाद्य आपूर्ति विभाग को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि स्नो-कवर्ड क्षेत्रों, विशेषकर कनाताल और धनोल्टी के आसपास, खाद्यान्न वितरण किसी भी स्थिति में बाधित न हो। वहीं डीडीएमओ को जनपद में तैनात सभी JCB मशीनों की लोकेशन सूची तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन शीतऋतु से पूर्व सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ले, ताकि ठंड के मौसम में किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!