तहसील दिवस पर सक्रियता: जिलाधिकारी टिहरी ने नव-निर्मित गौशाला का निरीक्षण किया, तहसील परिसर में किया वृक्षारोपण

टिहरी, — गजा तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी टिहरी ने नव-निर्मित गौशाला का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गौशाला में लगभग 70 आवारा पशुओं के एकसाथ सुरक्षित रूप से रखे जाने की क्षमता निर्मित की गई है।
अध्यक्ष चौहान ने गौशाला में अतिरिक्त कार्यों की आवश्यकता पर भी ध्यान आकर्षित किया, जिसमें बाउंड्री निर्माण, पेयजल की समुचित व्यवस्था और गोबर कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डी.के. शर्मा को आवश्यक कार्ययोजना एवं प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील गजा परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस मौके पर तहसीलदार गजा विनोद, ईओ रोहित सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



