
रिपोर्ट– मुकेश रावत
थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक के दूरस्थ गांवों में बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया, जबकि एक व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया। कार्रवाई के तहत लंबित बकायदारों के कनेक्शन काटे गए और 1.50 लाख रुपये की वसूली की गई।
यह छापेमारी अधिशासी अभियंता अमित आनंद के निर्देशानुसार की गई, जिसमें उपखंड अधिकारी (चंबा) अश्वनी कुमार, अवर अभियंता (थत्यूड़) विजय रतूड़ी, पवन दास, बुद्धि चौहान समेत कर्मचारी अधिकारी शामिल रहे।
अधिशासी अभियंता अमित आनंद ने कहा, “बिजली चोरी से विभाग को भारी नुकसान होता है और यह एक कानूनी अपराध भी है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि वे वैध तरीके से बिजली कनेक्शन लें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से बिजली का दुरुपयोग न करने और समय पर बिल जमा करने की अपील की है। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण किए जाएंगे, और अवैध कनेक्शन वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।