राफ्टिंग कंपनी के वाहन चालकों द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने को लेकर थाना मुनि की रेती पुलिस की कार्रवाई, चार वाहन सीज
वर्तमान में प्रचलित यात्रा सीजन/ पर्यटक सीजन के दृष्टिगत राफ्टिंग कंपनियों के वाहन चालकों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने व शराब के नशे में राफ्टिंग हेतु क्लाइंट को राफ्टिंग पॉइंट तक ले जाने की मिल रही शिकायतों पर नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
जिसमें पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.05.2024 को तपोवन तिराहा तथा लक्ष्मण झूला तिराहे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस टीम द्वारा चालानी कार्रवाई करते हुए चार वाहन चालकों के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने के आधार पर वाहनों को सीज किया गया तथा अभियुक्तगणों को मौके पर गिरफ्तार किया गया।वाहन चालक शराब के नशे में राफ्टिंग पॉइंट तक छोड़ने के लिए जा रहे थे।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी जानकीपुल भंवर सिंह तथा चौकी प्रभारी भद्रकाली जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे।