हादसा LIVE: मसूरी-देहरादून रोड पर दो कारों की भीषण टक्कर, CCTV में कैद हुई खौफनाक टक्कर
मसूरी | रिपोर्ट: सुनील सोनकर | 18 मई 2025
मसूरी-देहरादून मार्ग पर रविवार सुबह भट्टा गांव के पास दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में बड़ा हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद दुकान में जा घुसी। इस हादसे में दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पूरी घटना पास के होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देहरादून से मसूरी की ओर जा रही कार गलत दिशा में चल रही थी, जिस कारण मसूरी से आ रही दूसरी कार से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक कार दुकान में घुस गई और दूसरी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कोलूखेत पुलिस चौकी भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर हादसे की परिस्थितियों को खंगाला जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी और मामले में विधिसम्मत प्रक्रिया अपनाई जा रही है।