उत्तराखंड ताज़ा
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास चट्टान गिरने से हादसा, रेस्क्यू कार्य जारी
सुभाष बडोनी
उत्तरकाशी । गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास पहाड़ी में आग लगने से चट्टान गिरने का हादसा हुआ। चट्टान गिरने के कारण कई लोग दब गए। पुलिस, एसडीआरएफ, और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गईं। अभी तक 1 मृतक और 5 घायल (3 पुरुष, 2 महिला एवं 1 बालिका) का रेस्क्यू किया जा चुका है। घायलों को उपचार हेतु हर्षिल भेजा गया है। पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं, जिससे रेस्क्यू कार्य में बाधा आ रही है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है। गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुए हैं। मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य किया जा रहा है। मार्ग को पूर्णतः सुरक्षित घोषित करने के बाद ही वाहनों को आगे बढ़ने दिया जाएगा।
रेस्क्यू कार्य तेजी से जारी है और प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द मार्ग को सुरक्षित बनाया जा सके ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है और सुरक्षित स्थानों पर ही रहने की सलाह दी है।