
यमकेश्वर। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने अपना परचम लहराया। कॉलेज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर हुए चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरिराज सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर आयुष बडोला, उपाध्यक्ष पद पर स्वाति और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर आयुष सिंह ने जीत हासिल की।
अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में आयुष बडोला को 95 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मयंक कुमार को 36 वोटों से संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद पर स्वाति ने 92 मत पाकर बाजी मारी, वहीं प्रतिद्वंद्वी आयुष वर्थवाल को 35 मत मिले। इसी तरह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर हर्ष सिंह ने 89 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि रोहित कुमार को 40 वोट ही मिल पाए।
एनएसयूआई के प्रत्याशियों को तीनों पदों पर हार का सामना करना पड़ा। अन्य पदों पर सचिव पद के लिए निशा और सह सचिव पद पर पूजा निर्विरोध निर्वाचित हुईं, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर अनुराधा ने बिना प्रतिद्वंद्विता जीत दर्ज की।
निर्वाचित पदाधिकारियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश शर्मा ने शपथ दिलाई और विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।