
नई टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चंबा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने वाद संख्या 1071/21 अंतर्गत धारा 138 एनआई एक्ट में दोषी करार दी गई फरार वारंटी राजकुमारी पत्नी विनोद सिंह राणा को विद्या देवी एन्क्लेव, रिंग रोड, बालावाला, देहरादून से गिरफ्तार किया है।
छह माह के कारावास व 1.55 लाख रुपये के अर्थदंड से थी दंडित
मा. न्यायालय एजेएम कोर्ट, नई टिहरी द्वारा पारित आदेशानुसार राजकुमारी को छह माह के साधारण कारावास एवं 1,55,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया था। इसके बावजूद वह लंबे समय से फरार चल रही थी। चौकी कुमाल्डा पुलिस ने कुशल रणनीति अपनाते हुए आखिरकार उसे दबोच लिया।
पुलिस टीम ने ऐसे दबोचा फरार वारंटी को
चौकी प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर घेराबंदी कर राजकुमारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाही पूर्ण कर उसे आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम में ये अधिकारी रहे शामिल
गिरफ्तारी अभियान में चौकी प्रभारी विनोद कुमार, अपर उपनिरीक्षक धीरेन्द्र नेगी, कांस्टेबल संजय बलूनी, एवं महिला कांस्टेबल सुखमीत कौर मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत अन्य फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए भी कार्रवाई जारी है।