थत्यूड़ में 25 अगस्त को भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, राधा-कृष्ण की झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनोखा संगम
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भव्य तैयारियों को लेकर व्यापार मंडल की बैठक संपन्न
रिपोर्ट मुकेश रावत
थत्यूड़: मुख्य बाजार थत्यूड़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी को लेकर व्यापार मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 25 अगस्त को मुख्य बाजार में विगत वर्षों की भांति श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम भव्य और दिव्य रूप से मनाया जाएगा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अकबीर पंवार ने बताया कि इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर व्यापार मंडल के आह्वान पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही राधा-कृष्ण की सुंदर झांकियां भी निकाली जाएंगी, जो इस कार्यक्रम को और भी अधिक आकर्षक बनाएंगी।
उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख सीता रावत और जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
इस बैठक में व्यापार मंडल के महामंत्री विक्रम सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष राकेश सजवान, उपाध्यक्ष कुलबीर रावत, रमेश रावत, नरेंद्र पंवार सहित अन्य पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए मिलकर प्रयास करने की बात कही।