
मसूरी। गुरुवार सुबह मसूरी-देहरादून मार्ग पर गज्जी बैड से करीब 200 मीटर आगे एक सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली मसूरी और चौकी बालूगंज से पुलिस बल आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचा। ट्रक (UK17 CA 4014) में चालक सहित तीन लोग सवार थे, जिन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल मसूरी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया।
ट्रक बैक करते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, ट्रक देहरादून से मसूरी की ओर सीमेंट लेकर आ रहा था। गज्जी बैड़ के पास बैक करने के दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिर गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ।
ये लोग थे ट्रक में सवार
- चालक: मोहम्मद दानिश (26) पुत्र मोहम्मद शरीफ, निवासी हरिजन कॉलोनी, छुटमलपुर, सहारनपुर।
- सहायक: राजेश (45) पुत्र वशिष्ठ साहनी, निवासी ग्राम भराटी, पोस्ट ऑफिस भराटी, थाना सिमर, जिला दरभंगा, बिहार (हाल निवासी सब्जी मंडी, निरंजनपुर, पटेल नगर)।
- अन्य यात्री: विनय यादव पुत्र नत्थनी यादव, निवासी लोहिया नगर, ब्रह्मपुरी, सब्जी मंडी, निरंजनपुर, पटेल नगर।
थाना प्रभारी कोतवाली मसूरी संजय कुंवर ने बताया, “घटनास्थल पर पुलिस बल ने तत्परता से राहत कार्य शुरू किया और घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। प्रथम दृष्टया यह हादसा बैकिंग के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच जारी है।