थत्यूड़ में विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित
605 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांगों को प्रमाण पत्र मिले

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य “स्वस्थ नारी–स्वस्थ परिवार अभियान” को आगे बढ़ाना रहा।
विधायक ने किया उद्घाटन
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जरूरतमंद ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
विशेषज्ञों की टीम रही मौजूद
शिविर में दून मेडिकल कॉलेज देहरादून से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। विधायक पंवार ने कहा कि अब दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच और उपचार की सुविधा निःशुल्क मिल रही है।
605 मरीजों की जांच
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि शिविर में कुल 605 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें दवाइयां वितरित की गईं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा। जिले में नए रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति होने पर अल्ट्रासाउंड सुविधा को रोस्टर प्रणाली से प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया जाएगा।
दिव्यांगों को प्रमाण पत्र और पेंशन समस्याओं का समाधान
मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही विकलांगजनों के प्रमाण पत्र भी बनाए गए। इससे लोगों को बड़ी सुविधा मिली।
सहायक समाज कल्याण अधिकारी नवीन रावत ने बताया कि शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 दिव्यांग जनों के UDID कार्ड आवेदन, 6 दिव्यांगों को कार्ड वितरण, 70 पेंशनरों का भौतिक सत्यापन किया गया। वृद्धावस्था, विधवा तथा किसान पेंशन से जुड़ी समस्याओं का मौके पर निस्तारण भी किया गया।
गणमान्य रहे उपस्थित
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, पूर्व प्रमुख सीता रावत, उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत, खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, सीएचसी प्रभारी मनीषा भारती, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक फूल दास भारती, भाजपा मंडल महामंत्री अकबीर पंवार सहित सोबत रावत, खेमराज भट्ट, पृथ्वी रावत, दिनेश रावत, कुलबीर रावत और अनेक लोग मौजूद रहे।