
रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़ (धनोल्टी)। धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने दो महत्वपूर्ण मोटर मार्गों के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्यों को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलने की उम्मीद है।
लालूरी–घियाकोटी–क्यार्दा मार्ग के लिए 4 करोड़ से अधिक की स्वीकृति
क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार के प्रयासों से लालूरी–घियाकोटी–क्यार्दा पाँच किलोमीटर मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण व सुधार कार्य हेतु ₹4 करोड़ 16 लाख 7 हजार की स्वीकृति जारी की गई है।
इस मार्ग के सुधारीकरण से आसपास के दर्जनों गांवों को राहत मिलेगी तथा स्थानीय लोगों के आवागमन में सुगमता आएगी।
थत्यूड़–पापरा मार्ग के सुधारीकरण के लिए 81 लाख की मंजूरी
जौनपुर विकासखंड के अंतर्गत थत्यूड़–पापरा ढाई किलोमीटर मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य के लिए ₹81 लाख 33 हजार की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से उपेक्षित यह मार्ग अब सुधरने से क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।
जनप्रतिनिधियों ने विधायक का जताया आभार
सड़क निर्माण कार्यों हेतु स्वीकृति जारी होने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा, भाजपा मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह रावत, पृथ्वी रावत, महावीर चमोली, चेतन प्रसाद चमोली, सोबत सिंह रावत, प्रदीप सिंह भंडारी, भरत सिंह भंडारी, कुलबीर सिंह रावत सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने विधायक प्रीतम सिंह पवार के प्रति आभार व्यक्त किया।



