श्रीराम और भरत मिलाप के दृश्य ने सभी को कर दिया भावुक
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में आदर्श धार्मिक एवं सांस्कृतिक समिति के द्वारा आयोजित रामलीला का शनिवार को राम के राज्य अभिषेक के साथ समापन हुआ। प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।चौदह वर्ष के वनवास के बाद जब श्रीराम लक्ष्मण और माता सीता के साथ अयोध्या वापस लौटे तो अयोध्यावासी खुशी से झूम उठे। इस मौके पर श्रीराम और भरत मिलाप से सभी की आंखें नम हो गई। इस अवसर पर मुख्य बाजार थत्यूड़ में सुंदर झांकी राम दरबार की निकाली गई इसके साथ ही झांकी मुख्य बाजार सुकटीयाना बाजार ढाणा बाजार से होते हुए रामलीला मैदान में राम के राज्य अभिषेक के साथ संपन्न हुई मुख्य बाजार थत्यूड़ में सभी व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने झांकी का स्वागत किया और भगवान का प्रसाद भोग ग्रहण किया इस अवसर पर राम के पात्र के रूप में मनोज भट्ट लक्ष्मण के पात्र प्रवीण पवार माता सीता के पात्र कौस्तुक असवाल भरत के पात्र के रूप में रमेश रावत व शत्रुघ्न के पात्र के रूप में प्रशांत भंडारी एवं हनुमान जी के पात्र के रूप में राम प्रकाश भट्ट के द्वारा सुंदर अभिनय किया गया इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष गजेंद्र असवाल निर्देशक कमल किशोर नौटियाल सुनील सजवाण राम प्रकाश भट्ट गुरु प्रसाद नौटियाल मुनीम प्रधान हरिलाल आदि लोग उपस्थित थे।